मुंबई: बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज का जादू देशभर के लोगों पर चलाया है। उन्होंने आवाज के दम लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। लेकिन संगीत के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के बाद सुनिधि अब और भी अलग-अलग क्षेत्रों में हाथ आजमाने के लिए आगे बढ़ रही हैं। सुनिधि एक लघु फिल्म 'प्लेइंग प्रिया' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर सुनिधि ने कहा कि कैमरे के सामने काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा।
इसे भी पढ़े:-
- 'द वॉइस इंडिया' अपरंपरागत प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा
- Happy Birthday सुनिधि चौहान: सुनिए उनके अवार्ड विनिंग गीत
सुनिधि ने अपने बयान में कहा, "मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि इसमें इतना आनंद आएगा। यह पूरा अनुभव काफी बेहतरीन था।" 'प्लेइंग प्रिया' का निर्देशन आरिफ अली ने किया है, जिन्होंने 'लेकर हम दीवाना दिल' से निर्देशन में कदम रखा था। इस फिल्म को जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज किया जाएगा।
इस लघु फिल्म को बनाने के बारे में पूछे जाने पर अली ने कहा कि सुनिधि को इस प्रकार की रोमांच से भरी फिल्में अच्छी लगती हैं और उन्होंने जब इस फिल्म का विचार उनसे साझा किया, तो गायिका को यह काफी पसंद आया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।
सुनिधि के अभिनय कौशल के बारे में अली ने कहा, "वह पूर्ण रूप से कलाकार हैं। उन्होंने अपने जीवन के 20 साल गायिकी को दिए। अगर वह कुछ साल अभियन क्षेत्र में बिताती हैं, तो वह एक बेहतरीन अभिनेत्री बन सकती हैं।"
'प्लेइंग प्रिया' फिल्म एक ऐसी घरेलू महिला की कहानी है, जो परिवार के सदस्यों के बाहर जाने पर अपने रोजमर्रा के जीवन से निकलकर कुछ नया करती है। इस फिल्म में कई ट्विस्ट भी हैं।