Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वीरे दी वेडिंग' की वजह से सुमीत व्यास को क्यों आने लगे देश-विदेश से फोन

'वीरे दी वेडिंग' की वजह से सुमीत व्यास को क्यों आने लगे देश-विदेश से फोन

'वीरे दी वेडिंग' को दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। जहां एक ओर फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अभिनेता सुमित व्यास के काम की भी खूब तारीफें हो रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 04, 2018 10:59 IST
sumeet vyas
sumeet vyas

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। जहां एक ओर फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अभिनेता सुमित व्यास के काम की भी खूब तारीफें हो रही हैं। सुमित का कहना है कि वह कई नामदार कलाकारों वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। फिल्म में 4 सहेलियों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है।

सुमित ने एक बयान में कहा कि, "फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को मिलकर रही प्रतिक्रिया शानदार रही है। मुझे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और बिल्कुल पूरे भारत से भी फोन आ रहे हैं। यह मौका मिलने पर मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "राजस्थान में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर मेरे गृहनगर जोधपुर में। मेरे गृहनगर के लोगों ने वास्तव में मेरे काम की सराहना की है और मैं हमेशा समर्थन देने के लिए इन लोगों का आभारी हूं।"

गौरतलब है कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिल पर शानदार कमाई कर रही हैं। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही 22.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement