Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली प्रतिक्रिया: 'सुल्तान' देखकर निकले दर्शक, कही ये बात

पहली प्रतिक्रिया: 'सुल्तान' देखकर निकले दर्शक, कही ये बात

सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलाज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज को लेकर दबंग खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म देखने के बाद से दर्शकों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरु कर दिया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 06, 2016 20:05 IST
salman
salman

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलाज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज को लेकर दबंग खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म देखने के बाद से दर्शकों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरु कर दिया है। इस बात से हम सभी वाकिफ है कि दुनिया में सलमान के प्रशंसक मौजूद हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लाइन लग जाती है। यही आशा उनकी इस फिल्म से भी की जा रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही सलमान की यह फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी से लेकर दर्शकों ने सलमान और उनके लुक की भी काफी सराहना की।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा भी मुख्य किरदारों में नजर आए हैं। यह फिल्म हरियाणा के पहलाव सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खास इस फिल्म में एक पहलवान जैसा भारी और फिट दिखने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए अपना वजन बढ़ाने के साथ जिम में काफी पसीना भी बहाया है। वहीं अनुष्का शर्मा भी फिल्म में एक पहलवान की ही भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं। उन्होंने भी इस फिल्म में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए जबरदस्त मेहनत की है।

ईद के खास मौके पर रिलीज की गई यह फिल्म कह सकते हैं कि सलमान की तरफ से अपने फैंस के लिए शानदार ईदी के तौर पर पेश की गई है।

अगली स्लाइड में देखिए दर्शकों ने फिल्म को लेकर क्या कहा:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement