Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Film Review: आरफा के ‘सुल्‍तान’ का जादू रिंग ही नहीं बॉक्‍सऑफिस पर भी छाया

Film Review: आरफा के ‘सुल्‍तान’ का जादू रिंग ही नहीं बॉक्‍सऑफिस पर भी छाया

सलमान खान और अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये रिव्यू।

India TV Entertainment Desk
Updated on: July 06, 2016 17:48 IST
sultan- India TV Hindi
sultan

कलाकार: सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड़डा, अमित साध

निर्देशक: अली अब्‍बास जफर

संगीत: साजिद-वाजिद

शैली: ड्रामा

कभी हमारे पास बॉक्‍स ऑफिस का ‘बादशाह’ था अब ‘सुल्‍तान’ है ’ यह एक फैंस का बयान है जो बताता है आज का दौर में बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान हिट की गारंटी बन गए हैं। सलमान खान ने फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ के साथ एक बार फिर ईद पर अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है। फिल्‍म की कहानी मनोरंजन से भरपूर है और परिवार के साथ देखी जा सकती है,जिसमें एक्‍शन, इमोशन के साथ कॉमेडी का हल्‍का डोज भी है। फिल्‍म निर्देशक अली अब्‍बास जफर ने बेहतरीन निर्देशन किया है और रिंग में सलमान को देसी अंदाज की फाइट और बेतरीन संवाद के साथ दिखाया है,जो फिल्‍म का बेहतरीन पक्ष हैं ।वहीं दूसरी तरफ इंटरवल के बाद फिल्‍म की लंबाई का अधिक होना और कमजोर संपादन फिल्‍म का कमजोर पक्ष है। लेकिन सलमान,अनुष्‍का और अमित साध का बेहतरीन अभिनय फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता दिला सकता है।

इसे भी पढ़े:-

फिल्‍म में आपको एक्‍शन,इमोशन और रोमांस के साथ एक ऐसे व्‍यक्ति की कहानी मिलेगी जो आपको एक बेहतरीन संदेश भी देती है कि हारो मत,वक्‍त से समझौता मत करो,चीजों से भागो नहीं बदल डालो,अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो करना है वह सब कुछ करो,एक जिद जो आपकी दुनिया बदल दे उसके लिए अपनी पूरी ताकत से प्रयास करो।

कहानी:-

फिल्‍म की कहानी आदित्‍य चोपड़ा ने लिखी है जो सुल्‍तान (सलमान खान) की जिंदगी की कहानी कहती है। कहानी हरियाणा के एक गांव की है जहां सुल्‍तान को एक रेसलर आरफा (अनुष्‍का शर्मा) से प्‍यार हो जाता है, लेकिन वह सुल्‍तान को दोस्‍त समझती है। एक दिन आरफा को सलमान की चाहत का पता चलता है और उस वक्‍त वह एक ऐसा कमेंट कर देती है जो बताता है कि ‘इंसान उससे प्‍यार करता है जिसकी नजरों में उसकी इज्‍जत हो’, बस यहीं एक कमेंट सुल्‍तान की जिंदगी बदल देता है और वह अपने लिए सम्‍मान और प्‍यार को पाने के लिए कुछ कर गुजरने की जिद करता है और रेसलर बन जाता है। बस यहीं से शुरु होती है रेसलर ‘सुल्‍तान’ की जिंदगी जिसमें उसके सपने के सच होने, प्‍यार की चाहत के मिलने बिछड़ने और दर्द की दास्‍तान के साथ ही खुद के खोजने के बेतरीन कहानी है। आखिर रेसलर ‘सुल्‍तान’ की जिंदगी में कौन-कौन से उतार चढ़ाव आते हैं ? आरफा की मोहब्‍बत उसे कहां ले जाती है? ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब खोजने के लिए आप बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान की सुल्‍तान को देखने जा सकते हैं।

अभिनय:-

फिल्‍म में सलमान खान जहां इमोशनल रोल में बेहतर नजर आए हैं वहीं रिंग में एक्‍शन के देसी अंदाज और बेहतरीन हरियाणवीं संवाद के साथ उनका अभिनय शानदार है जो उनके फैंस को पसंद आएगा। अनुष्‍का ने आरफा के रोल में शानदार तेवर दिखाए है और रिंग में जहां वे अच्‍छी फाइटर के किरदार को दमदार अंदाज में जिया। अभिनय की बात करें तो सलमान और अनुष्‍का की ऑन स्‍क्रीन कैमेस्‍ट्री गजब की है जो इस फिल्‍म को और भी बेहतर बनाती है । सबसे खास बात सलमान के दोस्‍त के रूप में अमित साध ने गोविंद नाम के किरदार में उम्‍दा और प्रभावित करने वाला अभिनय किया है। रणदीप हुड़डा ने भी अपने रोल के साथ न्‍याया किया है जिसकी उम्‍मीद उनसे की जाती है।

निर्देशन:-

फिल्‍म निर्देशक अली अब्‍बास जफर ने आदित्‍य चोपड़ा की लिखी कहानी के साथ बेहतरीन निर्देशन किया है। दरअसल जब आप सलमान जैसे सुपर स्‍टार को लेकर फिल्‍म बनाते हो तो आपको कहानी के साथ ही स्‍टार के फैंस का ध्‍यान भी रखना पड़ता है और फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ में अली अब्‍बास जफर ने सलमान के किरदार को ऐसे रचा है जिसमें उनका एक्‍शन, इमोशन, रोमांस और कॉमेडी के पंच के साथ बेहतरीन हरियाणवी संवाद का तड़का है। कलाकारों से उन्‍होंने बेहतरीन अभिनय कराया है खासकर रिंग में रेसलर के बीच होने वाली फाइटिंग ।लेकिन जब आपके पास आदित्‍य चोपड़ा जैसे लेखक की लिखी कहानी हो तो उसका संपादन भी उतना बेहतरीन होता तो बात कुछ और होती। कमजोर संपादन और फिल्‍मी की लंबाई फिल्‍म का कमजोर पक्ष जरूरी है लेकिन सुपर स्‍टार सलमान खान और अनुष्‍का का बेहतरीन अभिनय इस कमी को पूरा कर देते हैं।

संगीत:-

साजिद-वाजिद ने फिल्‍म का संगीत दिया है जो जबरदस्‍त हिट तो नहीं कहा जाएगा लेकिन कूल और औसत संगीत है जो कहानी के साथ न्‍याय करता है। फिल्‍म के कुछ गीत तो पहले ही हिट हो चुके हैं।

क्‍यों देखें:-

आप सलमान के फैंस हैं तो जाहिर सी बात है आपको यह फिल्‍म पसंद आएगी,क्‍योंकि इसमें सलमान का एक्‍शन इमोशन और रोमांस का बेहतरीन अंदाज दिखेगा। दूसरी खास बात सलमान का हरियाणवी अंदाज आपको पसंद आएगा। सबसे अच्‍छी बात यह है कि फिल्‍म मनोरंजन से भरपूर है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है। लेकिन इन सब बातों के साथ आपको बता दें कि फिल्‍म का कमजोर पक्ष उसका अधिक लंबा होना है,इंटरवल के बाद फिल्‍म थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आती है,लेकिन अगर आप सलमान स्‍टाइल सिनेमा को पंसद करते हैं तो यह फिल्‍म को आपको जरूर पसंद आएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement