नई दिल्ली: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' ने वरुण की लास्ट रिलीज फिल्म 'अक्टूबर' के पहले वीकेंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'अक्टूबर' ने पहले वीकेंड 18.25 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था, वहीं 'सुई-धागा' ने पहले वीकेंड 36.60 करोड़ रूपये कमाए हैं। पहले दिन 'सुई धागा' की कमाई भले ही अपेक्षा से कम थी, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी।
'सुई धागा' की तीन दिन की कमाई:
शुक्रवार (28 सितंबर)- 8.30 करोड़ रूपये
शनिवार (29 सितंबर)- 12.25 करोड़ रूपये
रविवार (30 सितंबर)- 16.05 करोड़ रूपये
पहले वीकेंड की कुल कमाई- 36.60 करोड़ रूपये
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ये आंकड़ें शेयर किए। उन्होंने ट्वीट किया- ''सुई धागा ने काफी रफ्तार पकड़ी... दूसरे दिन और तीसरे दिन के बिजनेस को देखकर साफ पता चलता है कि टारगेट ऑडियंस (परिवार) ने बिजनेस को बढ़ाया है... तीसरे दिन की कमाई लगभग पहले दिन की दोगुनी है...शुक्रवार - 8.30 करोड़ रूपये, शनिवार- 12.25 करोड़ रूपये, रविवार- 16.05 करोड़ रूपये... कुल कमाई- 36.60 करोड़ रूपये...[2500 स्क्रीन्स]। भारत।''
तरण आदर्श ने एक और ट्वीट किया- ''हालांकि चौथा दिन (सोमवार)- वीकेंड के बाद पहला वर्किंग डे, हर फिल्म का इम्तिहान लेता है...सुई धागा को बड़े हॉलिडे (पांचवा दिन, गांधी जयंती) का फायदा मिलेगा, इसलिए असली परीक्षा छठें दिन (बुधवार) से होगी...''
फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्टर किया है। शरत कटारिया ने इससे पहले 'दम लगाके हइशा' डायरेक्ट किया था, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुई थी।
Also Read:
कृष्णा राज कपूर के पैर दबाते थे राज कपूर, नरगिस संग अफेयर की वजह से छोड़कर चली गई थीं घर
सदमे में कृष्णा राज कपूर का परिवार, श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे अनुष्का-अनिल सहित कई बॉलीवुड सितारे
रणबीर कपूर की दादी कृष्णा राज कपूर का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड