नई दिल्ली: शरत कटारिया की फिल्म 'सुई-धागा' को सिर्फ क्रिटिक्स का प्यार ही नहीं मिला है, बल्कि दर्शक भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। पहले दिन फिल्म की कमाई पर एशिया कप फाइनल का असर पड़ गया था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है।
28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। इस तरह दो दिन में फिल्म ने 20.55 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''सुई धागा ने दूसरे दिन पकड़ी गति। मेट्रो में अच्छा बिजनेस किया। टार्गेट ऑडियंस (परिवार) यह फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तीसरा दिन बहुत अच्छा जा सकता है। शुक्रवार 8.30 करोड़ रूपये, शनिवार 12.25 करोड़ रूपये। कुल- 20.55 करोड़ रूपये (2500) स्क्रीन्स)... भारत।''
(Also Read: Sui Dhaaga Movie Review: अनुष्का और वरुण की फिल्म महान नहीं लेकिन 'सब बढ़िया है')
तरण आदर्श ने यह भी कहा कि वर्तमान आंकड़े को देखते हुए फिल्म पहले वीकेंड 35 करोड़ रूपये कमा सकती है। सोमवार (चौथा दिन) की शाम को कमाई अच्छी होगी और पांचवे दिन (मंगलवार) गांधी जयंती का असर भी फिल्म पर पड़ेगा।
फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया ने इससे पहले 'दम लगाके हइशा' डायरेक्ट किया था, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुई थी।
Also Read:
मुंबई में नेहा धूपिया का बेबी-शावर, करण-प्रीति समेत पहुंचे ये सिलेब्स
ऋषि कपूर इलाज के लिए अमेरिका रवाना, कहा- अटकलें ना लगाएं
तनुश्री दत्ता ने कहा- नाना पाटेकर का लीगल नोटिस अभी तक नहीं मिला