मुंबई: डिजिटल विषय-वस्तु की दुनिया पर धावा बोलने वाले फिल्मकार सुधीर मिश्रा का कहना है कि अपराध की कहानियों पर आधारित कार्यक्रम 'होस्टेजेज' की हर कहानी अच्छी है और हर अच्छी कहानी में सस्पेंस (रहस्य) रहा करता है।
'होस्टेजेज' के प्रमोशन के दौरान सुधीर मिश्रा अभिनेता रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा, प्रवीण डबास, दिलीप ताहिल व अन्य के साथ मीडिया से मुखातिब थे।
'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'धारावी' और 'चमेली' जैसी फिल्मों से चर्चित सुधीर मिश्रा ने बताया कि किसी अपराध आधारित कहानी पर काम करना उनके लिए बिल्कुल अलग तरह की चीज है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है, हर अच्छी कहानी में रहस्य छिपा रहता है और उसको लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है।"