Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इश्कबाज' के फैंस के लिए एक और बुरी खबर, रुद्र के बाद अब प्रियंका ने भी छोड़ा शो

'इश्कबाज' के फैंस के लिए एक और बुरी खबर, रुद्र के बाद अब प्रियंका ने भी छोड़ा शो

लगता है आजकल 'इश्कबाज' का समय खराब चल रहा है। पहले सीरियल में रुद्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता लीनेश मट्टू के शो छोड़ने की खबर आई। इस खबर से फैंस अभी उबर भी नही पाए हैं अब एक और ऐसी खबर आ गई है जो 'इश्कबाज' के फैंस का दिल तोड़ सकती है।

India TV Entertainment Desk
Updated : March 25, 2017 12:00 IST
ishqbaaz
ishqbaaz

बॉलीवुड: स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल 'इश्कबाज' ने लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही छोटे परदे पर धूम मचा दी थी। ज्यादातर महिलाओं से जुड़े डेलीशोप के बीच 3 लड़कों की कहानी ने जब छोटे परदे पर एंट्री ली तो दर्शकों ने भी दोनों बाहें फैलाकर इस सीरियल का स्वागत किया।

लेकिन लगता है आजकल 'इश्कबाज' का समय खराब चल रहा है। पहले सीरियल में रुद्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता लीनेश मट्टू के शो छोड़ने की खबर आई। इस खबर से फैंस अभी उबर भी नही पाए हैं अब एक और ऐसी खबर आ गई है जो 'इश्कबाज' के फैंस का दिल तोड़ सकती है। जी हां, रुद्र के बाद अब इस शो में ओबरॉय ब्रदर्स की इकलौती प्यारी बहन प्रियंका यानि शुभा राजपूत ने भी सीरियल छोड़ने का फैसला कर लिया है।

ishqbaaz

ishqbaaz

दोनों ही कलाकारों को दर्शक पसंद करते हैं और एकसाथ इनका जाना प्रशंसकों के लिए धक्के से कम नहीं है। भले ही दोनों लीड रोल में नहीं है लेकिन इन दोनों के बिना ओबरॉय फैमिली अधूरी है। सीरियल में सुभा एक शर्मीली और डरपोक लड़की का किरदार निभाती हैं।

एक बयान में सुभा ने कहा, ‘’ये सच है कि मैं 'इश्कबाज' छोड़ रही हूं। मैंने 1 महीने का नोटिस दे दिया है जिसके बाद मैं यह शो छोड़ दूंगी। हालांकि निर्माताओं ने मुझसे 40-50 दिन रुकने के लिए कहा है।‘’

सुभा भी लीनेश की तरह अपने रोल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘’मुझसे वादा किया गया था कि मेरा रोल आगे बड़ा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, मुझे लगता है मैं इससे बेहतर कर सकती हूं।‘’

इस वक्त सीरियल में प्रियंका की शादी का सीन चल रहा है। लगता है प्रियंका की शादी के साथ ही उनका ट्रैक भी खत्म हो जाएगा। 

OH NO! रुद्र ने छोड़ दिया 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय', ये थी वजह

आगे की स्लाइड में देखिए इश्कबाज से प्रियंका के जाने से क्या होगा?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement