टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ होने के कुछ घंटों बाद ही फिल्म तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई। तमिलरॉकर्स लगभग सभी बॉलीवुड फिल्मों को लीक कर देता है। यह साइट सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज़ को भी लीक करता है।
हाल के समय में इस वेबसाइट ने 'महर्षि', 'एवेंजर्स एंडगेम', 'गली बॉय', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', 'ठाकरे', 'सिम्बा', 'ज़ीरो' को लीक किया था। इसके अलावा 'सेक्रेड गेम्स' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' भी इसका शिकार बन चुके हैं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की बात करें तो इस फिल्म से अनन्या और तारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। हालांकि इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं।
Movie Review
साल 2012 में करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च करते हुए एक फिल्म बनाई थी नाम था 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' इस फिल्म के सितारे भले ही आज बड़े स्टार बन चुके हैं लेकिन यह फिल्म करण जौहर की सबसे खराब फिल्मों में टॉप पर है (ऐ दिल है मुश्किल और इसके बीच कन्फ्यूज हूं वैसे)। इस फिल्म का जब सीक्वल बनने के बारे में पता चला तभी मन में आया कि क्यों-क्यों? हम पर ये टॉर्चर क्यों? फाइनली ये फिल्म रिलीज हुई और टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बैच 2019 के स्टूडेंट बनकर हमारे सामने आए हैं। फिल्म से तो हमें वैसे भी उम्मीद नहीं थी और ये फिल्म हमारी नाउम्मीदी पर बिल्कुल खरी उतरी है। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)
Also Read:
Chehre: अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री थ्रिलर से अपना पहला लुक किया शेयर
दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से की मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर