Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग खत्म, श्रद्धा कपूर ने लिखा 'मेरा दिल अभी गम में डूबा है'

'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग खत्म, श्रद्धा कपूर ने लिखा 'मेरा दिल अभी गम में डूबा है'

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के आखिरी शेड्यूल के खत्म होने के बाद 'अविश्वसनीय और यादगार लम्हों' के लिए एक थैंक्यू नोट लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 27, 2019 16:46 IST
street dancer
street dancer

नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के आखिरी शेड्यूल के खत्म होने के बाद 'अविश्वसनीय और यादगार लम्हों' के लिए एक थैंक्यू नोट लिखा है। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा है जिसके निर्देशक रेमो डीसूजा हैं, जो इससे पहले 'एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस' और 'एबीसीडी 2' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

रेमो को हिंदी सिनेमा में डांस फिल्मों के 'ध्वजवाहक' कहते हुए श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने कल रात 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग खत्म की और मेरा दिल अभी गम में डुबा हुआ है। यह एक अविश्वसनीय और यादगार सफर रहा। इन सबकी शुरुआत एक आदमी से होती है-रेमो सर, हमारे कप्तान। भारत में डांस फिल्मों को लाने के धवजवाहक। हमारी फिल्म के लिए और देश भर में अपने सपनों पर यकीन रखने वाले कई सारे डांसर्स का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आपका धन्यवाद सर।"

श्रद्धा ने अपने सह-कलाकार वरुण धवन, प्रभु देवा और नोरा फतेही की भी सराहना की है।

श्रद्धा ने अपनी फिटनेस टीम सहित फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स का भी शुक्रिया अदा किया है।

'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।

Also Read:

KRK ने 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रिप्ट राइटर पर किया भद्दा कमेंट तो मिला करारा जवाब

The Wakhra Song के बाद 'जजमेंटल है क्या' का नया गाना हुआ रिलीज, कंगना-जिमी की खूबसूरत केमिस्ट्री आएगी पसंद 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement