Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस वजह से बारिश के मौसम में रिलीज करना चाहते थे शाहरुख 'हवाएं' सॉन्ग

इस वजह से बारिश के मौसम में रिलीज करना चाहते थे शाहरुख 'हवाएं' सॉन्ग

'हवाएं' गाने के लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान ने बताया कि वो ये गाना बारिश के मौसम में ही रिलीज करना चाहते थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 27, 2017 18:43 IST
srk
Image Source : PTI srk

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना ‘हवाएं’ रिलीज हो गया है। गाने के लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान ने बताया कि वो ये गाना बारिश के मौसम में ही रिलीज करना चाहते थे। शाहरुख का मानना है कि बारिश में इस गाने को सुनने का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। गाने के लॉन्च के बाद शाहरुख और फिल्म की बाकी टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, कॉन्फ्रेंस के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर शाहरुख ने कहा, "मैं 'हवाएं' बारिश में जारी करना चाहता था। मैं चाहता था सभी भीग जाएं और गीत का आनंद लें।"

शाहरुख माइक के साथ भी कर सकते हैं रोमांस- अनुष्का 

यह गीत बुधवार को जारी हुआ। गीत के बारे में शाहरुख ने कहा, "यह खूबसूरत प्रेम गीत है। गीत का शीर्षक आज के मौसम जैसा है। 'हवाएं'। गीत खूबूसरती से फिल्माया गया है। यह सहज गीत है। इसे बनाने के लिए प्रीतम ने इम्तियाज और इरशाद कामिल के साथ बहुत मेहनत की है।"

संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख के साथ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली, सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और संगीतकार प्रीतम भी थे।

गीत के बारे में इम्तियाज अली ने कहा कि 'हवाएं' हैरी और सेजल के बीच के संबंधों पर फिल्माया गया सबसे अंतरंग गीत है।

निर्देशक ने कहा, "हम पांचवा गीत रिलीज कर रहे हैं। हम पिछले गीतों के परिणाम से उत्साहित है। हम खुश हैं कि सभी ने इसे पसंद किया। 'हवाएं' एक रोमांटिक गीत है, जिसकी शूटिंग बुडापेस्ट में हुई।"

यहां सुनिए गाना

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी शाहरुख और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होगी।

​(इनपुट- आईएनएस)

इस वजह से अनुष्का ने तुरंत कर दी थी जब हैरी मेट सेजल के लिए हां

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement