Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टार होने के बावजूद श्रीदेवी को मजबूरी में झाड़ियों के पीछे करने पड़ते थे ये काम

स्टार होने के बावजूद श्रीदेवी को मजबूरी में झाड़ियों के पीछे करने पड़ते थे ये काम

श्रीदेवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मॉम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और इसकी वजह है कि ये उनकी 300वीं फिल्म है। श्रीदेवी उन सितारों में से एक हैं जो बचपन से ही इस फिल्मी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2017 11:16 IST
sridevi
sridevi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मॉम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और इसकी वजह है कि ये उनकी 300वीं फिल्म है। श्रीदेवी उन सितारों में से एक हैं जो बचपन से ही इस फिल्मी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने लंबे वक्त तक दर्शकों को अपनी खूबसूरती और अभिनय से अपना दीवाना बनाया है। हाल ही में श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि आज कल की अभिनेत्रियां बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अपनी एक वैनिटी वैन दी जाती है। इस दौरान चुकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि हमारे समय की अभिनेत्रियों को कपड़े बदलने के लिए झाड़ियों के पीछे जाना पड़ता था।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा कि, "आज की जनरेशन को वैनिटी मिलती है, लेकिन हमारे समय में हमें झाड़ियों के पीछे जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे।" उन्होंने कहा कि, "मुझे एक्ट्रेस के लिए वैनिटी वैन देखकर बहुत खुशी होती है। हमारे समय में ये सब सुविधाएं नहीं हुआ करती थीं। उस वक्त में हमें झाड़ियों, पेड़ और फिल्म के सेट के पीछे कपड़े चेंज करने पड़ते थे। सिर्फ इतना नहीं उस समय में टॉयलेट तक नहीं हुआ करते थे। उस समय हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।"

श्रीदेवी ने आगे बताया कि, "मैं उस समय बहुत कम पानी पिया करती थी, ताकि टॉयलेट की प्रॉब्लम न हो। वहां साफ-सुथरे वॉशरूम तक नहीं मिलते थे। लेकिन वक्त बदल गया है और मैं एक्ट्रेस के लिए वैनिटी वैन देखकर बहुत खुश हूं।" वैसे तो हम सभी श्रीदेवी के बारिश वाले गाने बहुत पसंद करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ खुश श्रीदेवी को इस तरह के गानों को शूट करना बिल्कुल पसंद नहीं होता था। इसे लेकर उनका कहना है कि इस तरह के गानों की शूटिंग के बाद वह अक्सर बीमार हो जाती थीं। OMG! जब रणबीर और कैटरीना ऑटो में बिना कपड़ों के दिखे

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement