बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री श्रीदेवी(Sridevi) की आखिरी फिल्म 'मॉम' अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है।यह फिल्म 22 मार्च को चीन में रिलीज होगी। श्रीदेवी की फिल्म मॉम ने भारत में भी काफी अच्छी कमाई की थी। मॉम के चीन में रिलीज होने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर फोटो की जानकारी दी।
तरण आदर्श ने श्रीदेवी की फिल्म मॉम का पोस्टर शेयर करके फिल्म के रिलीज होने की जानकारी दी। इस पोस्टर में चाइनीज भाषा में ही लिखा हुआ है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- फिल्म 22 मार्च 2019 को चीन में रिलीज होगी।
फिल्म 'मॉम' के लिए निधन के बाद श्रीदेवी को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया है। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। 'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी साथ ही आखिरी फिल्म भी थी।
आपको बता दें श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हुआ था। दो दिन पहले उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी थी। देवी की अंतिम तस्वीर उनके भांजे मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी के फंक्शन्स की है। ये श्रीदेवी की आखिरी याद है। पिछले दिनों बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए चेन्नई में एक पूजा भी आयोजित की थी। बता दें कि श्रीदेवी लाडला, जुदाई, खुदा गवाह, चांदनी, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए अबु धाबी में थीं। इसी फंक्शन के दौरान दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हो गई थी।
Also Read:
एक ही कलर की ड्रेस में नजर आए मीरा राजपूत और जैन, शेयर की फोटो
पुलवामा अटैक का बदला लेने पर एयर फोर्स के लिए अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, कहा- अंदर घुसकर मारो