नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ में शिवगामी के रोल के लिए दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को ऑफर मिला था। लेकिन कुछ कारणों से श्रीदेवी यह फिल्म नहीं कर पाईं और अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने शिवगामी देवी का किरदार निभाया था। अपने दमदार अभिनय और हाव-भाव से राम्या ने क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया। बात खत्म हो जानी थी, लेकिन बाहुबली की सफलता ने इस बात को सामने ला दिया। लोगों के सामने यह बात आ गई कि श्रीदेवी ने शिवगामी का रोल ठुकराया था।
एक इंटरव्यू के दौरान बाहुबली मेकर्स ने आरोप लगाया कि वो श्रीदेवी की मांगों से परेशान थे, इसलिए उन्होंने राम्या को कास्ट किया। श्रीदेवी ने जब ये खबर सुनी तो उन्हें बहुत बुरा लगा। हाल ही श्रीदेवी ने तेलुगू चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया। श्रीदेवी ने कहा, ‘’राजामौली के इंटरव्यू के बाद मुझे काफी झटका लगा और चोट पहुंची है। राजामौली शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, मैं उनके साथ काम करने को लेकर खुश भी थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, मुझे शॉक लगा।‘’
दरअसल राजामौली ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की मांगों के बारे में बयान दिया था। कहा जा रहा था कि श्रीदेवी ने शिवगामी के रोल के लिए 6 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद से आने जाने के लिए बिजनेस क्लास की पांच टिकटें और शूटिंग के दौरान हैदाराबाद के सबसे बड़े होटल में ठहरने के लिए पांच बिजनेस सुइट की मांग की थी।‘’
जब राजामौली ने दिया प्रभास को बाहुबली 3 का ऑफर, देखिए वीडियो
राजामौली का यह बयान सुनकर श्रीदेवी शॉक्ड रह गईं। इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए श्रीदेवी ने कहा, "अगर मैं इतनी डिमांडिंग होती तो मुझे अभी तक काम नहीं मिल रहा होता। हो सकता है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने राजामौली तक यह बात गलत तरीके से पहुंचाई हो, लेकिन इस मुद्दे पर इस तरह से बात करना ठीक नहीं था।"
आगे की स्लाइड में देखें श्रीदेवी का इंटरव्यू...