नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। पारिवारिक शादी अटेंड करने भारत से दुबई गई श्रीदेवी अब कभी लौटकर नहीं आने वाली हैं, लौटेगा तो सिर्फ उनका पार्थिव शरीर। किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में वो इस दुनिया से चली जाएंगी। उनके निधन के बाद अब उनकी आखिरी सेल्फी वायरल हो रही है।
इस सेल्फी में श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी खुशी कपूर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर मोहित मारवाह की शादी के फंक्शन के दौरान की ही है। सिर्फ सेल्फी ही नहीं श्रीदेवी का आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिरी समय में श्रीदेवी काफी खूबसूरत लग रही थीं। लगे भी क्यों ना उनके भांजे मोहित मारवाह की शादी जो थी।
यहां देखिए वीडियो-
श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था। भारत सरकार ने उन्हें उनके सिनेमा में योगदान के लिए साल 2013 में पद्मश्री से नवाजा था।
सिर्फ 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर श्रीदेवी ने अपना करियर शुरू किया था। वहीं 13 साल की उम्र में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस तमिल फिल्मों अपना करियर की शुरू किया। श्रीदेवी की पहली हिन्दी फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म जूली थी जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस लक्ष्मी की छोटी बहन का रोल निभाया था। बतौर एक्ट्रेस श्रीदेवी की पहली हिन्दी फिल्म सोलवां साल थी हालांकि उन्हें पहचान 1983 में कमल हसन के साथ रिलीज हुई फिल्म सदमा से मिली। इसी साल जितेंद्र के साथ रिलीज हुई फिल्म हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़े कर नहीं देखा। सदमा से लेकर साल 1997 में रिलीज हुई जुदाई तक श्रीदेवी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।