मुंबई: पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल वह आगामी फिल्म ’अक्सर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म ट्रेलर रिलीज किया गया है। अपनी अभिनय पारी की शुरुआत को लेकर श्रीसंत का कहना है कि वह फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। श्रीसंत ने बताया कि वह स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की घटना से ऊबर चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैच फिक्सिंग के बारे में आपको बीसीसीआई से पूछना चाहिए, मुझसे नहीं। मैं फिल्म ‘अक्सर 2’ को लेकर उत्साहित हूं और मैं यह देखने को लेकर उत्साहित हूं कि लोग श्रीसंत को एक क्रिकेटर नहीं बल्कि एक अभिनेता के रूप में देखकर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।“
गौरतलब है कि श्रीसंत पूर्व में दक्षिण की एक फिल्म में काम चुके हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें अच्छी फिल्मों का प्रस्ताव मिलता है तो हिन्दी फिल्म जगत में और अधिक फिल्में कर सकते हैं। इस फिल्म में जरीन खान, अभिनव शुक्ला और गौतम रोडे भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म 6 अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। (राम रहीम को सजा दिए जाने पर शाहरुख खान दी ये प्रतिक्रिया)