Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office: 100 करोड़ के पार हुई महेश बाबू की ‘स्पाइडर’ की कमाई, लेकिन...

Box Office: 100 करोड़ के पार हुई महेश बाबू की ‘स्पाइडर’ की कमाई, लेकिन...

महेश बाबू की इस फिल्म ने भले ही सिर्फ 4 दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है लेकिन...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 01, 2017 14:03 IST
Spyder box-office collection
Spyder box-office collection

नई दिल्ली: साउथ की फिल्म 'स्पाइडर' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में महेश बाबू, रकुल प्रीत सिंह और एसजे सूर्या ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। 27 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ रुपये के पार हो गई है। पहले ही दिन इस फिल्म ने 51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। यह फिल्म विदेश में कमाई के मामले में महेश बाबू की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। हालांकि फिल्म को हिट घोषित होने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये का कारोबार करना होगा।

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म को मिल रहे नकारात्मक रिव्यू से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर दिख रहा है। फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये की कमाई करने के बावजूद दो दिन में 72 करोड़ और 3 दिन में करीब 85 करोड़ रुपये की ही कमाई की। खासतौर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटर में फिल्म देखने वालों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है। हालांकि तमिलनाडु और कर्नाटक में अभी भी फिल्म अच्छी चल रही है। दोनों ही राज्यों के लोगों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज दिखा।

महेश बाबू विदेशों में भी खासे लोकप्रिय हैं। ‘स्पाइडर’ की वर्ल्डवाइड कमाई अच्छी हो रही है। 120 करोड़ की लागत से बनी ‘स्पाइडर’ को हिट होने के लिए 200 करोड़ कमाने होंगे। स्पाइडर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसका निर्देशन और लेखन ए आर मुरुगादास ने किया है। 'स्पाइडर' में महेश बाबू ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अफसर का किरदार निभाया है। इस भूमिका में महेश बाबू ने शानदार ऐक्टिंग की है और उनकी काफी तारीफ हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement