नई दिल्ली: ऑस्कर अवार्ड फंक्शन शो में नेटफ्लिक्स की चार फिल्मों के अवार्ड जितने के बाद हॉलीवुड के मसहूर डॉयरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग ने कहा कि फंक्शन में नेटफ्लिक्स की फिल्मों को बराबरी को लेकर अगले एकाडमी मीटिंग में विचार किया जाएगा। स्पीलबर्ग एकाडमी गवर्नर के साथ-साथ इस ब्रांच के डॉयरेक्टर भी हैं। साथ ही स्पीलबर्ग ने कहा कि मीटिंग में ऑस्कर अवार्ड से जुड़ी कुछ चीजों में बदलाव के ऊपर विचार किये जा रहे हैं।
बता दें कि ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और ऐसे दूसरे डिजिटल मीडिया हॉलीवुड और बॉलीवुड के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार 20 सालों में अमेरिका में फिल्मों की टिकट की बिक्री में 10% से ज्यादा कमी आई है। अब इसका असर भारत में भी दिखने लगा है। अंर्स्ट एंड यंग और फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को 19,200 करोड़ रुपए रेवेन्यू प्राप्त होगा जबकि डिजिटल को 22,400 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। यानी डिजिटल मीडिया करीब 17 फीसदी आगे निकल जाएगा।
नेटफ्लिक्स की चार फिल्मों के अवार्ड जितने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस पर स्पिलबर्ग ने कहा कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज मूवी या वेब सीरीज टीवी के लिए हैं और इसलिए इसे एमी अवार्ड्स शो में शामिल कर सकते हैं लेकिन ऑस्कर में शामिल करना बिल्कुल सही नहीं है।