Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंबई में हुई फिल्म 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रोहित शेट्टी सहित कई स्टार्स पहुंचे

मुंबई में हुई फिल्म 'ठाकरे' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रोहित शेट्टी सहित कई स्टार्स पहुंचे

नवाजुद्दीन सिद्दकी की आने वाली फिल्म 'ठाकरे' की आज मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 24, 2019 14:47 IST
Nawazuddin siddiqui
Image Source : INSTAGRAM/NAWAZUDDIN Nawazuddin siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दकी(Nawazuddin Siddiqui) की आने वाली फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनाई गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन बाल ठाकरे का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। उनके साथ अमृता राव(Amrita Rao) भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। वह बाल ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे का रोल निभा रही हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। जिसमें कई बॉलीवुड के सितारे पहुंचे हैं।

फिल्म 'ठाकरे' अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाई गई है। फिल्म की स्टोरी और प्रोड्यूस शिव सेना के समाचार पत्र 'सामना' के एक्सक्यूटिव एडिटर और नेता संजय राउत ने की है। फिल्म की स्क्रीनिंग में रोहित शेट्टी, शूजित सरकार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सुशील कुमार शिंदे, मधुर भंडारकर, अमृता राव अपने पति अनमोल के साथ पहुचीं हैं।

special screeing of film thackeray

Image Source : YOGEN SHAH
special screeing of film thackeray

special screeing of film thackeray

Image Source : YOGEN SHAH
special screeing of film thackeray

special screeing of film thackeray

Image Source : YOGEN SHAH
special screeing of film thackeray

special screeing of film thackeray

Image Source : YOGEN SHAH
special screeing of film thackeray

special screeing of film thackeray

Image Source : YOGEN SHAH
special screeing of film thackeray

 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के बारे में और अपने किरदार को मिल रही प्रशंसा पर कहा की- ख़ुशी है की अब तक जिन्होंने फिल्म देखी उन्हें पसंद आई। मैं चाहता हूं कि पब्लिक भी इस फिल्म को जाकर देखे।
 
अमृता राव ने फिल्म ठाकरे के बारे में कहा- यह फिल्म और फिल्म का किरदार उनके लिये हमेशा विशेष रहेगा। अगर उन्हें कभी किसी अभिनेत्री की बायोपिक करनी हो तो वह मधुबाला पर बनने जा रही फिल्म में काम करना चाहेंगी।
 
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संजय राउत और फिल्म के निर्देशक अभिजीत फंसे के बीच हुए मनमुटाव हो गया जिसके बाद अभिजीत स्क्रीनिंग से चले गए। मगर बात संभालते हुए संजय राउत ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वो बाहर खाना खाने गए हैं, वापस लौट आयेंगे। मैंने उन्हें इतनी बड़ी फिल्म डायरेक्ट करने का मौका दिया है।

अब देखना यह है कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

फिल्म का ट्रेलर:

 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करे।

Also Read:

शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर और सान्या सागर, पहली फोटो आई सामने

Malaika Arora का ड्राइवर कर रहा था प्राइवेट बातें लीक, नौकरी से किया आउट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement