Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विजय सेतुपति-तापसी पन्नू ने शेयर किया 'ऐनाबेले सेतुपति' का फर्स्ट लुक

विजय सेतुपति-तापसी पन्नू ने शेयर किया 'ऐनाबेले सेतुपति' का फर्स्ट लुक

विजय सेतुपति और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ऐनाबेले सेतुपति का पोस्ट सामने आया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 26, 2021 23:56 IST
anbelle sethupati poster
Image Source : INSTAGRAM/ ACTORVIJAYSETHUPATH  'ऐनाबेले सेतुपति' का पोस्टर 

अभिनेता विजय सेतुपति और तापसी पन्नू ने गुरुवार को अपनी अगली तमिल फिल्म 'ऐनाबेले सेतुपति' का फर्स्ट लुक जारी किया है। हॉरर कॉमेडी का निर्देशन दीपक सुंदरराजन ने किया है। फर्स्ट लुक में विजय शाही और तापसी का शानदार लुक देखा जा सकता है।

विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फस्र्ट लुक अपलोड किया और लिखा, "ये रहा। ऐनाबेले सेतुपति का फर्स्ट लुक लुक।"

तापसी ने भी वही पोस्टर अपलोड कर लिखा, "क्योंकि कभी-कभी एक जिंदगी सब कुछ देखने के लिए काफी नहीं होती।"

'ऐनाबेले सेतुपति' में राधिका सरथकुमार और राजेंद्र प्रसाद भी हैं। फिल्म, जिसे जयपुर में शूट किया गया था। वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीधा ओटीटी रिलीज होगा। यह 17 सितंबर को रिलीज होगी।हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम हिंदी में 'ऐनाबेले राठौर' रखा गया है।

(इनपुट-आईएएनएस) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement