Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सौंदर्या रजनीकांत ने बेटे के साथ पूल तस्वीर की डिलीट, इस वजह से हुई थीं ट्रोल

सौंदर्या रजनीकांत ने बेटे के साथ पूल तस्वीर की डिलीट, इस वजह से हुई थीं ट्रोल

मेगास्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे थे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2019 18:49 IST
Soundarya Rajinikanth with her son
Image Source : INSTAGRAM Soundarya Rajinikanth with her son

मेगास्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे थे। उनकी इस तस्वीर पर लोग उन्हें चेन्नई जल संकट की याद दिलाने लगे थे। इसके बाद सौंदर्या ने ये तस्वीर डिलीट कर दी और ट्वीट कर अपनी सफाई दी।

उन्होंने लिखा कि उन्होंने तस्वीर डिलीट कर दी है। उन्होंने वो तस्वीर अच्छी नीयत से शेयर की थी, लेकिन चेन्नई के जल संकट के लिए लोगों की भावनाओं को देकते हुए उन्होंने तस्वीर डिलीट कर दी है।

उनकी तस्वीर को उनके फैन क्लब ने शेयर किया है।

आपको बता दें कि सौंदर्या ने इस साल फरवरी में विश्गन से दूसरी शादी की थी। इसके पहले उन्होंने बिजनेसमैन आर अश्विन से शादी की थी, जिससे उनका बेटा वेद है। सौंदर्या 1999 से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने Kochadaiiyaan और Velaiilla Pattadhari 2 फिल्में भी डायरेक्ट की है।

Also Read:

युवराज सिंह का गुस्सा नहीं हुआ अभी शांत, अंगद बेदी और नेहा धूपिया को नहीं दिया रिटायरमेंट पार्टी का इन्विटेशन ?

वरुण धवन-सारा अली खान की कुली नंबर 1 रीमेक में दिशा पाटनी होंगी दूसरी लीड एक्ट्रेस? पढ़ें डिटेल्स

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे से नहीं हटा पा रहे नज़रें, हिमाचल प्रदेश से एक और तस्वीर वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement