कोरोना वायरस का डर पूरे देश में फैला हुआ है। इस वायरस से जहां लोग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका डर फैला है। जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट, शूटिंग तक को कैंसल कर दिया जा रहा है। हाल में ही कोरोना वायरस के डर के कारण रणवीर सिंह की फिल्म '83' ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया। अब फिल्म को लेकर खबर आ रही हैं।
फिल्म की रिलीज डेट बदली जाने वाली लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म '83' जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इन फिल्मों के रिलीज डेट को लेकर रिलायंस इंटरटेनमेंट के CEO ने बयान दिया है।
रणवीर सिंह ने 'सिंबा' के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार ने कहा, ' इस बारे में रोज़ चर्चा हो ही रही है, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं लिया गया है। अब तक फिल्मों कि रिलीज़ डेट वही है जो पहले अनाउंस की गई थी। कोरोना वायरस का फिल्मों के बिजनेस पर कुछ खास इफेक्ट नहीं पड़ रहा है लेकिन अब इस बात को नजरअंदाज़ भी नहीं कर सकते कि लोग एक जगह एकत्र होने से डर रहे हैं।'
शिवाशीष ने आगे कहा, 'पहले सूर्यवंशी रिलीज़ हो रही है इसलिए जो भी फैसला होगा पहले सूर्यवंशी के बारे में होगा उसके बाद 83 के बारे में सोचेंगे क्योंकि उसके रिलीज़ होने में अभी टाइम है। हालांकि अब दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ डेट बदलनी पड़ी तो हम इसे लेकर ज्यादा परेशान नहीं है। रिलीज़ डेट बदल से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि चीज़ें धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाएं ताकी हमें किसी भी रिलीज़ डेट को बदलना ही ना पड़े।'
अब अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के फैंस को इसकी सही रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है।