Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सूरमा एंथम' हुआ रिलीज, सुन कर रोंगटे हो जाएंगे खड़े!

'सूरमा एंथम' हुआ रिलीज, सुन कर रोंगटे हो जाएंगे खड़े!

यह गाना उन सभी सूरमा को समर्पित है जिन्होंने जीवन के कठिन स्तिथि को मात दे कर ज़िन्दगी में अपनी दमदार वापसी की है और यक़ीनन इस गाने को सुन कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 25, 2018 16:25 IST
सूरमा
सूरमा

नई दिल्ली: साल की सबसे प्रेरणादायक फ़िल्म "सूरमा" का टाइटल ट्रैक आख़िरकार रिलीज हो गया है। फ़िल्म की कहानी की तरह इस एंथम गीत को सुन कर आपका जज़्बा भी जाग उठेगा। साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सूरमा के इस एंथम की झलक हमें हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म के ट्रेलर में भी देखने मिली थी। यह गाना उन सभी सूरमा को समर्पित है जिन्होंने जीवन के कठिन स्तिथि को मात दे कर ज़िन्दगी में अपनी दमदार वापसी की है और यक़ीनन इस गाने को सुन कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ट्रेलर के साथ दर्शकों को उत्सुक करने के बाद, अब आज रिलीज हुए एंथम गीत ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों को प्रत्याशित कर दिया है। किंवदंती हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह हॉकी के खेल में शामिल होने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी रह चुके है। और अब संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक "सूरमा" में अभिनेता दिलजीत दोसांझ मंझे हुए खिलाड़ी की तरह हॉकी खेलते हुए नज़र आएंगे।

गुलजार द्वारा लिखित "सूरमा एंथम" को शंकर ने अपनी आवाज़ दी है तो वही शंकर एहसान लॉय ने अपने संगीत से गाने में चार चाँद लगा दिए है। संदीप सिंह की प्रेरणादायक कहानी ने निर्माताओं को इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए मजबूर कर दिया।

जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी "सूरमा" के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

यह एक कम ज्ञात तथ्य है कि संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें "फ्लिकर सिंह" के नाम से जाना जाता है।

"सूरमा" सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है। संदीप सिंह के जीवन पर आधारित "सूरमा" 13 जुलाई, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement