सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोजाना कोई न कोई नया मोड़ लेता जा रहा है। एक्टर की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में कई लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी लिया गया था। कई ऐसी रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि दिशा की मौत के पीछे सूरज पंचोली का भी हाथ है। जिसके बाद इस आरोपों को खारिज करते हुए सूरज ने वर्सोवा पुलिश थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार सूरज पंचोली ने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जो उन्हें सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत में उनका नाम ले रहे हैं।
खबरों के अनुसार सूरज पंचोली ने झूठी अफवाहें फैलाने वाले तमाम यू ट्यूबर्स और सोशल मीडिया के खिलाफ शिकायत कराई है।
सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, बिहार चुनाव के लिए हो रहा ये सब'
सूरज पंचोली ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझपर इल्जाम लगानेवा ले मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश कर सकते हैं, तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
हाल में ही सूरज पंचोली ने उन रिपोटों का खंडन किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के साथ उनके ताल्लुकात होने की बात कही गई है। सूरज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा करते हुए कहा है कि वह जिंदगी में दिशा से कभी नहीं मिले हैं और न उनसे कभी बात की है।
सूरज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की दिशा नहीं, बल्कि उनकी दोस्त अनुश्री गौड़ हैं। उन्होंने वास्तविक तस्वीर के साथ इस तरह की एक गलत रिपोर्ट का स्नैपशॉट शेयर किया।
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "क्या ये वो मीडिया है जिस पर हमें भरोसा करनी चाहिए? 2016 में ली गई इस तस्वीर में जो लड़की है वह 'दिशा सालियान' नहीं बल्कि मेरी दोस्त अनुश्री गौड़ है जो भारत में नहीं रहती है।"
सूरज ने कहा कि लोगों का ब्रेनवाश करना बंद किया जाए और उन्हें (सूरज) इस मामले में नहीं घसीटा जाए।अभिनेता ने आगे कहा, "मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मैं न तो दिशा से कभी मिला हूं और न उनसे कभी बात की है।"