मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पिछले दिनों इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में अपनी पिछली जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इस दौरान उन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद आदित्य ने उन पर केस दर्ज करवाने की धमकी भी दी। वहीं इस मामले में उनकी पत्नी जरीना वहाब ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। अब आदित्य के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली ने कंगना के साथ पिता के विवाद की वजह से अपना ट्विटर अकाउंट हटा दिया है। उन्होंने इस विवाद के साए में फंसने के बाद उससे बाहर निकलने का फैसला किया। उन्होंने ट्विटर छोड़ने से पहले लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें और उनकी बहन सना पंचोली को इस विवाद से दूर रखे।
उन्होंने लिखा, “हमारा सभी मीडिया मंचों से विनम्र अनुरोध है। कृपया मेरी बहन सना और मुझे इस वर्तमान स्थिति से दूर रखे, मेरा किसी से कोई द्वेष नहीं है और मैं इस दलदल से बाहर रहना चाहूंगा.... यह ऐसी चीज है जिससे मैं वर्षो से बचने का प्रयास कर रहा हूं।“ उन्होंने लिखा, “और मैं सोचता हूं कि इसके बारे में हर बात में मेरी बहन और मुझको टैग कर देना क्या सही है? (अब राहुल गांधी पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- "भाई भतीजावाद पर बकवास न करें")
कंगना ने अक्सर आदित्य के साथ अपने उतार-चढ़ाव पूर्ण संबंधों के बारे में बात की है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्मोद्योग में शुरुआती दिनों में आदित्य उनके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सना से एक साल छोटी है। इस पर, आदित्य ने कंगना को पागल लड़की कहा है। उन्होंने यह साबित करने के लिए कि कंगना झूठ बोल रही है, अपनी बेटी का आधार कार्ड भी पोस्ट किया। कंगना की पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ के रिलीज होने के आसपास यह अफवाह फैली थी कि वह आदित्य के साथ डेटिंग कर रही हैं।