नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने जिया खान सुसाइड मामले के पूरे 6 साल होने जाने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने 28वें जन्मदिन पर इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपनी सफाई पेश की। ऐसा पहली बार हुआ है जब सूरज इस मामले पर खुलकर बोले है।
सूरज पंचोली ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ' आज मैं अपने जीवन के 28 साल पूरे कर लिए हैं। मैं इस मौके पर अपने कुछ विचारों को शेयर करना चाहता हूं जो कुछ दिनों तक मेरे दिल में रहे हैं। मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करना है। मैं केस खत्म होने तक इंतजार करना चाहता था। लेकिन केस उम्मीद से ज्यादा लंबा चल रहा है। मैं उन लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने पूरे सम्मान और संयम से पिछले 6 सालों से कोर्ट में केस लड़ रहा हूं और ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। इसी बीच मुझे मर्डरर और क्रिमिनल कहा गया, झूठा कहा गया। मैं अपने बारे में कई तरह की खबरें पढ़ता था। कई बार मैं इन खबरों को इग्नोर करता था लेकिन मेरे साथ जुड़े मेरे अपनों को ये सब अच्छा नहीं लगता था। मैं कोई शैतान नहीं हूं, किसी के बारे में इतना बुरा बोलना आसान होता हैं, लेकिन इन सब में अपने आपको निर्दोष साबित करना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि इसके लिए आपको एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।'
गौरतलब है कि जिया खान ने जून 2013 में सुसाइड कर लिया था। इस मामले में जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। कहा जाता था कि जिया सूरज के साथ लिव इन रिलेशन में थीं।
शादी के लिए इटली रवाना हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें
शाहिद और मीरा राजपूत के बेटे ज़ैन कपूर की पहली झलक आईं सामने, देखें क्यूट सी तस्वीर