कोरोना हाल में पिछले साल पीड़ितों और मजदूरों की मदद करके मसीहा बने सोनू सूद ने इस साल भी अपना मिशन जारी रखा हुआ है। वो खुद कोरोना से पीड़ित होकर उबर चुके हैं लेकिन जरूरतमंदों की मदद करने के लिए वो आधी रात को भी तैयार रहते हैं। इस बार वो जरूरतमंदों के लिए बेड और दवाइयों के इंतजाम में लगे हैं।
सोनू सूद ने जरूरतमंदों और पीड़ितों की मदद करने वाले सुख का वर्णन अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। उन्होंने लिखा है - 'आधी रात के वक्त आए ढेर सारे कॉल्स के बाद यदि आप जरूरतमंदों और पीड़ितो के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सिजन की व्यवस्था कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से... यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है। हम सो नहीं सकते जब हॉस्पिटल के बाहर लोग बेड के इंतजार में वेट कर रहे हों।'
सोनू सूद की तर्ज पर कई सेलेब भी कोविड पीड़ितो की मदद करने के लिए आगे आए हैं। गुरमीत चौधरी ने भी पटना और लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 1000 बेड के अति आधुनिक अस्पताल खोलने का ऐलान किया है। गुरमीत चौधरी ने कहा कि उनको सोनू सूद के काम से प्रेरणा मिली है और उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए एक छोटी टीम भी बनाने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में फ्री कोविड हेल्प ऐप भी शुरू किया है। इसके तहत जरूरतंमदों को घर बैठे ही उनकी मदद मिल जाएगी। इस ऐप के तबत डॉक्टरी मदद और कोविड टेस्टिंग की जाएगी और अन्य मदद भी की जा सकेगी। इसके लिए जरूरतमंद को कहीं जाने की जरूरत नहीं पडेगी। ये ऐप लोगो के बहुत काम आ सकता है और सोनू सूद की इस पहल की तारीफ की जा रही है।