Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद ने शेयर की अपनी Unseen तस्वीरें, अभिनेता के मॉडलिंग के दिनों को देख फैंस बोले- 1 नंबर अन्ना

सोनू सूद ने शेयर की अपनी Unseen तस्वीरें, अभिनेता के मॉडलिंग के दिनों को देख फैंस बोले- 1 नंबर अन्ना

अब सोनू सूद ने जब अपने फैंस के बीच अपनी पुरानी अनसीन फोटो को शेयर किया तो अभिनेता के फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने सोनू सूद की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें नंबर 1 अन्ना (बड़ा भाई) बताया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2021 15:48 IST
Sonu sood
Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD सोनू सूद ने शेयर की अपनी Unseen तस्वीरें

कोरोनावायरस महामारी के चलते बीते साल लागू लॉकडाउन में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी और उन्हें अपने घर तक पहुंचाया था। सोनू सूद लगातार नेक काम करते जा रहे हैं, उनकी इसी नेकी से उन्हें लोग अब मसीहा कहने लगे हैं। हाल के दिनों में ऐसा देखने को मिला है कि सोनू सूद मसीहाई का सबूत देते हुए भी नजर आए, उन्होंने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पतालों में बेड्स और दवाइयां मुहैया कराई। 

लोगों की माने तो सोनू सूद जो कर रहे हैं वह थैंकलेस है, यानी उसका कोई मोल नहीं है। मगर लोग अपने अपने तरीके से सोनू सूद का धन्यवाद करते हुए नजर आए। कोई उनका मंदिर बनाता हुआ नजर आया, तो कोई उनकी मूर्ति पर माला चढ़ाता हुआ नजर आया। 

अब सोनू सूद ने जब अपने फैंस के बीच अपनी पुरानी अनसीन फोटो को शेयर किया तो अभिनेता के फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने सोनू सूद की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें नंबर 1 अन्ना (बड़ा भाई) बताया। 

फैंस सोनू सूद को काफी पसंद करते हैं, जिसकी मिसाल सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली। जब अभिनेता के पोस्टर पर फैंस की तरफ से दूध से अभिषेक किया जा रहा था। सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को शेयर करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही अभिनेता ने लोगों से अपील की है इस दूध को यूं बर्बाद न करें, बल्कि किसी जरूरतमंद के लिए बचाएं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement