Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद ने बताया फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ये कड़वा सच

सोनू सूद ने बताया फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ये कड़वा सच

सोनू सूद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 2002 में आई फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से बॉलीवुड कदम रखा। कुछ वक्त पहले रिलीज हुई भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फू योगा' में वह लोकप्रिय अभिनेता जैकी चैन के साथ दिखाई दिए थे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 02, 2017 10:03 IST
sonu sood
sonu sood

नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 2002 में आई फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से बॉलीवुड कदम रखा। कुछ वक्त पहले रिलीज हुई भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फू योगा' में वह लोकप्रिय अभिनेता जैकी चैन के साथ दिखाई दिए थे। उनके साथ काम करने के लिए सोनू ने खूब बटोरी। उनका कहना है कि यहां तक का सफर उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर तय किया। सोनू ने यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म उद्योग में शुरुआत करते समय उन्हें किसी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने आईएएनएस को ईमेल से दिए साक्षात्कार में बताया, "जब मैं फिल्म उद्योग में शामिल हुआ, तो निश्चित रूप से मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जब आप बाहर से (फिल्मी परविार से नहीं होना) होते हैं, तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता, कोई भी आपकी बात नहीं सुनना चाहता और आपका काम नहीं देखना चाहता।"

उन्होंने कहा, "ऐसे में उस समय कोई भी काम के बजाय सही अवसर मिलने को लेकर चिंतित रहता है। मुझे लगता है कि इस मुश्किल हालात से हर नवोदित कलाकार गुजरता है। मैंने भी इसका सामना किया है।" सोनू का मानना है कि हर किसी को जीवन में अपने हिस्से के संघर्ष का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपने सफर को सुखद बताया। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के अभिनेता ने बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि बाहरी होने के बावजूद उनका सफर अच्छा रहा है। (Video: जब शाहरुख ने घुटने पर बैठकर अनुष्का के लिए गाया 'लोलीपॉप लागेलू')

सोनू ने काह कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितने सफल हैं, बल्कि वह अपने काम में हमेशा 100 फीसदी देने का प्रयास करते हैं। वह अब ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सोनू ने बताया कि अभी फिल्म की पटकथा अंतिम चरण में हैं। मुख्य भूमिका के लिए कई नामों पर विचार हो रहा है। बता दें कि सोनू फिलहाल एक तेलुगू और जे. पी. दत्ता की 'पलटन' सहित 3 हिंदी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement