मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी भारतीय-चीनी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। सोनू सूद ने तमिल फिल्मों से 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनू का कहना है कि फिल्म जगत में टिके रहने के लिए मजबूत रहने की जरूरत है। हिन्दी फिल्म शहीद-ए-आजम में नजर आने से पहले सोनू कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्हें मणिरत्नम की युवा फिल्म में अभिषेक बच्चन के भाई के किरदार से पहचान मिली। बाहरी लोगों से चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने बताया, एक बाहरी के लिए अच्छी भूमिका और अच्छी फिल्में मिलना मुश्किल है।
इसे भी पढ़े:-
सोनू ने एक साक्षात्कार में बताया, “यहां पर शारीरिक और मानसिक रूप से टिके रहना आसान नहीं है। क्योंकि आप यहां पर किसी को नहीं जानते, आपके लिए सब कुछ नया है। आपको बस ले लिया जाता है। यह एक तरीके से पानी के अंदर रहने जैसा है। आप कितने देर तक लंबी सांस रोक कर रख सकते हैं यह महत्वपूर्ण है।“
अभिनव कश्यप के ‘दबंग’ में सलमान खान को टक्कर देने वाले खलनायक की भूमिका अदा करने पर सोनू को काफी सराहना मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां पर बने रहने के लिए अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया था।
अभिनेता सोनू सूद इस समय अपनी हालिया फिल्म ‘कुंग फू योगा’ प्रदर्शित करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इसमें वह जैकी चेन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 3 फरवरी को कई भाषाओं में प्रदर्शित हो रही है जिसमें हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी और अमयरा दस्तूर भी नजर आएंगी।