नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद पिछले काफी समय से अपनी आगामी भारतीय चीनी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता जैकी चैन के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। जैकी चैन के साथ काम करने के दौरान सोनू सूद को काफी चीजे उनसे सीखने के लिए भी मिली। सोनू का कहना है कि दिग्गज अभिनेता जैकी चैन के साथ शूटिंग करने के दौरान उन्होंने सफल होने के बाद जमीन से जुड़े रहने का महत्व बताया।
इसे भी पढ़े:-
- नेहा धूपिया ने जताई इच्छा, करना चाहती हैं इनके साथ काम
- सलमान खान की ये तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने
- कृति सेनन को इनसे मिलती है ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरणा
सोनू ने बताया, "जैकी चैन से उन्हें काम के दौरान बड़ी सीख मिली। उन्होंने कहा कि जीवन में आप कुछ भी हासिल कर लें, यह मायने नहीं रखता। हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए।" सोनू जल्द ही जैकी चैन के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जैकी चैन को इस साल की शुरुआत में अपनी उपलब्धियों के लिए मानद ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया। दोनों की एक साथ भारतीय फिल्म 'कुंग फू योग' आने वाली है।
फिल्म 'कुंग फू योग' पूर्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्राओं के दौरान दोनों देशों के बीच की गई तीन फिल्मों के समझौते का हिस्सा है। इस फिल्म के निर्देशक स्टैनली टॉन्ग हैं। इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म 'कुंग फू योग' अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इसके पहले सोनू फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' में नजर आए थे। वह अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोग भी इसे पसंद करेंगे।