Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर रिलीज होगी 'पृथ्वीराज': सोनू सूद

कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर रिलीज होगी 'पृथ्वीराज': सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करके सोनू ने अपनी अलग पहचान बनाई। हाली ही में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 15, 2021 23:04 IST
Sonu Sood
Image Source : INSTAGRAM/SONU_SOOD SONU SOOD

अभिनेता सोनू सूद बीते साल चर्चा में रहे। एक्टर ने मुश्किल वक्त में लोगों की हर संभव मदद की और ऐसा करके वो रील लाइफ हीरो से अब रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। सोनू सूद की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ हैं। कुछ लोग तो सोनू को भगवान मानने लगे हैं। निजी जीवन में सोनू लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी वो काफी एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' के बारे में कुछ बातें साझा की। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्माता 2021 में फिल्म की रिलीज के लिए एक उपयुक्त तारीख पर नजर डाल रहे हैं।  

विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल

 सोनू ने आईएएनएस को बताया, "मैंने 'पृथ्वीराज' की शूटिंग पूरी कर ली है। वे कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।" इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, " मैने दो दक्षिण फिल्में भी पूरी कर ली हैं।"

बता दें कि फिल्म 'पृथ्वीराज' में सोनू सूद, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में अक्षय को पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाया गया है। इसके अलावा  फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी भी हैं।

वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, बताया अपना अनुभव

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के अलावा सोनू कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं।     

सोनू, आचार्य नाम की तेलुगु फिल्म में भी नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक मौजूदा वक्त में एक्टर के पास 2 तमिल फिल्में हैं। हाल ही में एक्टर ने अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है। जिसमें वे सिंगर-एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। गाने को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसे सुनंदा ने ही गाया है।वहीं इसकी लिरिक्स जानी ने लिखी हैं और म्यूजिक Avvy Sara ने दिया है। गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है।  

(इनपुट/आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement