बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस कोरोना काल में सैकड़ों लोगों की मदद कर चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने तक, वह लोगों की मदद का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब वो भारत के करीब 3 हजार स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं, जो किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते वहीं फंस गए। इनमें कई छात्र बिहार-झारखंड के भी हैं।
बताया जा रहा है कि इन छात्रों को किर्गिस्तान से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोनू सूद उन्हें एयरलिफ्ट करा रहे हैं।
सोनू सूद ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा है कि छात्र अगर रेस्क्यू से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो उन्हें मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही सोनू ने ये भी लिखा कि इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज या पैसा नहीं लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं।