Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद ने सरकार से की NEET-JEE की परीक्षाओं को टालने की अपील, किया ये ट्वीट

सोनू सूद ने सरकार से की NEET-JEE की परीक्षाओं को टालने की अपील, किया ये ट्वीट

सोनू सूद ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए परीक्षाओं को टालने का अनुरोध किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2020 12:01 IST
sonu sood neet jee exam postponed
Image Source : TWITTER सोनू सूद ने परीक्षाओं को टालने की अपील की है

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ नीट-जेईई की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में बच्चे काफी परेशान हैं। उन्हें एग्जाम से ज्यादा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। ट्विटर पर परीक्षाओं को टालने की अपील की जा रही है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स का समर्थन करते हुए सरकार से एग्जाम को टालने का अनुरोध किया है। 

सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा- देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मेरी भारत सरकार से अपील है कि नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए। हमें सावधानी बरतनी चाहिए और छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहिए। #PostponeJEE_NEETinCOVID। इस ट्वीट के साथ सोनू ने पीएमओ को भी टैग किया है। 

3 साल की बेटी के साथ होटल में फंसे शख्स की सोनू सूद ने की मदद, फैन के लिए खरीदी भैंस

एक्टर ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- #NEETJEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं। बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी। हां,परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधो की हिफ़ाज़त भी उतनी ही जरूरी है। पूरे विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा को कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए। 

गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद 'गरीबों का मसीहा' बनकर सामने आए हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर जरुरतमंदों की मदद करने तक, अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। 

 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement