बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वो 20 घंटे तक फील्ड पर रहते हैं, ताकि कोई भी जरुरतमंद मदद से छूट ना जाए। इसके अलावा वो सोशल मीडिया के जरिए भी उनसे जुड़े हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी टीम का नंबर भी शेयर किया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे संपर्क कर सकें। उनके इस सराहनीय कदम की जमकर तारीफ हो रही है। एक्टर आर माधवन और विवेक ओबेरॉय ने भी सोनू की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है।
आर माधवन ने लिखा, 'बहुत अच्छा काम कर रहे हो भाई.. जो सहानुभूति तुमने दिखाई है, उसके लिए मुझे तुम पर गर्व है।'
इसका रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'मैडी मेरे भाई.. थैंक्यू सो मच।'
विवेक ओबेरॉय ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'मेरे भाई तुम पर बहुत गर्व है। इस नोबेल प्रयास के लिए। ये देखना अद्भुत है कि तुम कैसे हजारों जरुरतमंदों को उनके घर तक पहुंचने में मदद कर रहे हो। बिग सैल्यूट.. ।'
इस पर एक्टर ने जवाब में लिखा, 'थैंक्यू सो मच मेरे भाई.. तुम्हारे शब्द हमेशा प्रेरित करते हैं.. खूब सारा प्यार भाई।'
बता दें कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। ऐसे में सोनू सूद बसों का इंतजाम कर उन्हें घर तक पहुंचा रहे हैं। अब तक वो 12 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं। उनका कहना है कि जब तक हर जरुरतमंद को मदद नहीं मिलती, तब तक वो अपना प्रयास जारी रखेंगे।