Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद साइकिल पर क्यों बेच रहे हैं अंडा और ब्रेड, वायरल हो रहा है वीडियो

सोनू सूद साइकिल पर क्यों बेच रहे हैं अंडा और ब्रेड, वायरल हो रहा है वीडियो

सोनू सूद आजकल साइकिल पर अंडा, ब्रेड, चिप्स और हर रोज के खाने पीने का सामान लादकर इन्हें बेचने के लिए निकल पड़े हैं। इसे उन्होंने सोनू सूद की सुपरमार्केट का नाम दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 24, 2021 17:34 IST
Sonu Sood
Image Source : INSTAGRAM/SONU SOOD सोनू सूद साइकिल पर क्यों बेच रहे हैं अंडा और ब्रेड

अभिनेता और कोरोनाकाल में लोगों तक अपनी मदद पहुंचाकर एक मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद आजकल साइकिल पर अंडा, ब्रेड, चिप्स और हर रोज के खाने पीने का सामान लादकर इन्हें बेचने के लिए निकल पड़े हैं। इसे उन्होंने सोनू सूद की सुपरमार्केट का नाम दिया है।

सोनू ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके ऐसा करने का मतलब कहीं न कहीं छोटे व्यवसायों का प्रचार करना होगा।

बुधवार रात को पोस्ट किए गए इस वीडियो में सोनू ने कहा है कि "आपको किराने का सामान खरीदने के लिए मॉल जाने की जरूरत नहीं है। यह सुपरमार्केट आपके रोज के सामान को आपके दरवाजे पर पहुंचाने के लिए तैयार है।"  

उन्होंने स्थानीय विक्रेताओं से खरीदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा: "यह बाजार हिट है।"

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "फ्री होम डिलीवरी। दस अंडे के साथ एक ब्रेड फ्री। हैशटैग सुपरमार्केट हैशटैग सपोर्ट स्मॉलबिजनेस।"

अभिनेता सोनू सूद काफी लंबे समय से कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे किसी को अस्पताल में बेड दिलाना हो या फिर भोजन की व्यवस्था करनी हो, ये स्टार्स जरुरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते दिखाई दिए हैं। अब बॉलीवुड के बौने कलाकारों ने इनसे मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनके पास पहले लॉकडाउन के बाद से ही काम नहीं है।

अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके दीपक सोनी का कहना है कि उन्होंने सोनू सूद से संपर्क किया। उनके ऑफिस से कॉल भी आई। उन्होंने कहा, ''उन्हें लगा कि मुझे मदद की जरूरत है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे साथियों को भी मदद चाहिए। इंतजार कर रहा हूं।''

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement