Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर जादू चलाने के लिए तैयार हैं सोनू सूद

'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर जादू चलाने के लिए तैयार हैं सोनू सूद

सोनू ने अक्षय के साथ 'सिंह इज किंग', 'एंटरटेनमेंट' और 'गब्बर ईज बैक' में काम किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 19, 2020 10:17 IST
अक्षय कुमार, सोनू सूद, पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और सोनू सूद कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं

मुंबई: जल्द ही पर्दे पर बड़े बजट वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले अभिनेता सोनू सूद को सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ मिलकर वही जादू करने की उम्मीद है जो दोनों ने पहले भी कई परियोजनाओं में किया है। गोदरेज इंटेरियो के एक प्रमोशनल इवेंट में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान सोनू ने कहा, "शूटिग जारी है। यह इस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, जो दिवाली के दौरान आएगी। अक्षय और मैंने तीन से चार फिल्मों में एक साथ काम किया है और वे सभी फिल्में बहुत हिट रहीं। इसलिए हमें उम्मीद है कि इस फिल्म में भी उसी जादू को फिर से करेंगे।"

सोनू ने अक्षय के साथ अतीत में 'सिंह इज किंग', 'एंटरटेनमेंट' और 'गब्बर ईज बैक' में काम किया है।

डब्बू रत्नानी कैलेंडर में कियारा का लुक देखकर ट्विटर यूजर्स इमैजिन कर रहे कबीर सिंह का रिएक्शन

हालांकि 'पृथ्वीराज' में सोनू के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं अभिनेता का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार प्रमुख किरदारों में से एक है।

'पृथ्वीराज' एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में हैं जबकि मानुषी छिल्लर रानी संयुक्ता के रूप में अपनी फिल्मी दुनिया में अपना आगाज करने वाली हैं।

यह फिल्म दीवाली के मौके पर 13 नवंबर को रिलीज होगी।

कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स मूवी 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट, लोगों ने कहा 'कबीर सिंह की आत्मा घुस गई'

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement