कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सैकड़ों लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को सही सलामत घर पहुंचाया। इतना ही नहीं अपने जन्मदिन के खास मौके पर लाखों लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम किया। आलम ये हो गया है कि किसी को भी कोई समस्या होती है तो सबसे पहला नाम सोनू सूद का आता है। लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा शो की शूटिंग हुए जिसमें पहले गेस्ट सोनू सूद बनकर आए।
हाल में ही कपिल शर्मा का प्रोमो रिलीज हुआ। जिसमें कपिल शर्मा की टीम ने उन लोगों के वीडियो दिए जिसकी मदद एक्टर ने की थी। इस प्रोमो में एक वर्कर सोनू सूद को शुक्रिया कहता हुई नजर आया। जिसे देखकर सोनू सूद काफी इमोशनल हो गए। हर कोई सोनू के लिए ताली बजाते हैं।
कार्तिक आर्यन ने फिर से देखी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', शेयर किया अपना फेवरेट सीन
कपिल शर्मा इस दौरान सोनू के साथ मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं। वह एक्टर से कहते हैं कि एक अफवाह ऐसी है कि 2 आदमी ऐसी दही लेने जा रहे थे और आप उन्हें पकड़कर आजमगढ़ छोड़ आए।
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर हुआ रिलीज
इस प्रोमो को सोनी टीवी ने शेयर करके लिखा, 'लाखों लोगों को उनके घर पहुंचाकर बने सोनू सूद, देश के दिलों केअसली सुपरस्टार! और अब आ रहे हैं वो द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड पर।
आपको बता दें सोनू सूद लॉकडाउन में लगातार बिना थके लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए बस, फ्लाइट और ट्रेन का इंतजाम करके उन्हें उनके घर पहुंचाया है। साथ ही उन्हें जरुरत की चीजें भी मुहैया कराईं। सोनू सूद हाल ही में किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को एयरलिफ्ट कराकर उनकी मदद की है। वह 1500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट कराकर अपने वतन सुरक्षित वापस लेकर आए हैं।