Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद से मिलने को बेकरार था फैन, एक्टर ने लिखा- 'ये लाओगे तो जरूर मिलूंगा'

सोनू सूद से मिलने को बेकरार था फैन, एक्टर ने लिखा- 'ये लाओगे तो जरूर मिलूंगा'

सोनू सूद को उनके एक फैन ने ऐसा कुछ लिख दिया जिसका जवाब पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 15, 2020 19:35 IST
Sonu Sood and fan
Image Source : TWITTER/SONU SOOD Sonu Sood and fan

अभिनेता सोनू सूद लगातार बीते दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोरोना काल में सोनू सूद की लोकप्रियता में इजाफा और भी हो गया है। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में बहुत मदद की थी। जिसके बाद से अभिनेता की हर तरफ तारीफ भी हुई। सोनू सूद की इस दरियादिली के बाद आए दिन अभिनेता के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं। इसी बीच सोनू सूद को उनके एक फैन ने ऐसा कुछ लिख दिया जिसका जवाब पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। 

नीरज कुमार नाम के एक फैन ने अपनी नींबू पानी पीते हुए तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए नीरज ने सोनू सूद को टैग किया और लिखा- 'सोनू सूद सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। सर मेरी आपसे मुलाकात नहीं हो सकती मैं जानता हूं। शायद आपको कभी भी नहीं मिल सकता हूं, पर सर आप एक बार कह दें तो ये मुलाकात होगी।' 

अपने फैन के इस ट्वीट को देखकर सोनू सूद खुद को रोक नहीं पाए। अभिनेता ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा- 'मिलूंगा जरूर। अगर जो नींबू पानी आप पी रहे हो मेरे लिए भी ले आओगे।' 

इससे पहले भी सोनू सूद का एक ट्वीट बहुत वायरल हुआ था। दरअसल, सोनू सूद के एक फैन ने सिम कार्ड की तस्वीर पोस्ट की थी। ये सिम कार्ड इसलिए ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा था क्योंकि इसके ऊपर सोनू सूद की तस्वीर पेंट की गई थी। सोनू सूद की तस्वीर सिम कार्ड पर सोमिन नाम के यूजर ने बनवाई थी। जिसके वायरल होते ही अभिनेता ने उस पर ऐसा कमेंट किया था कि वो वायरल हो गया था। 

अभिनेता को टैग करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा था- 'सोनू सूद जी आपकी फोटो मैंने सिम कार्ड पर पेंट की है। आपको कैसी लगी? हमें आप पर गर्व है सर।' यूजर का कमेंट देखते ही सोनू सूद जवाब दिया था- '10 जी नेटवर्क।' सोनू का ये जवाब लोगों को उस वक्त खूब पसंद आया था। जिसके बाद इसे हजारों लाइक्स भी मिले थे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement