Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू सूद के लिए ये हैं देश की 'सबसे अमीर महिला', जानिए क्यों कहा 'असली हीरो'?

सोनू सूद के लिए ये हैं देश की 'सबसे अमीर महिला', जानिए क्यों कहा 'असली हीरो'?

सोनू सूद को ऐसी 'सुपरवुमन' मिली है, जिसने उनके फाउंडेशन में 15,000 रुपये डोनेट किए हैं, लेकिन इस महिला के निस्वार्थ भाव से किए गए दान ने सभी का दिल जीत लिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 14, 2021 8:04 IST
sonu sood Blind girl and youtuber called richest Indian and A True Hero
Image Source : INSTAGRAM/TWITTER: SONU_SOOD सोनू सूद के लिए ये हैं देश की 'सबसे अमीर महिला', जानिए क्यों कहा 'असली हीरो'?

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। चाहे अस्पताल में बेड का इंतजाम कराना हो या फिर मरीज तक ऑक्सीजन पहुंचानी हो, सोनू हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक ऐसी 'सुपरवुमन' मिली है, जिसने सोनू सूद फाउंडेशन में 15,000 रुपये डोनेट किए हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस महिला के निस्वार्थ भाव से किए गए दान ने सभी का दिल जीत लिया है।

सोनू सूद ने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा- 'बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर है। आंध्र प्रदेश के छोटे गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने सूद फाउंडेशन में 15 हजार रुपये दान में दिए हैं। ये रकम उनकी पांच महीने की पेंशन है। मेरे लिए वो सबसे अमीर भारतीय हैं। किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है। ये एक असली हीरो हैं।'

सोनू सूद के पास एक दिन में आई 40 हजार से ज्यादा लोगों की रिक्वेस्ट, अभिनेता बोले- मदद करने में लग जाएंगे 14 साल... ​

इससे पहले सोनू सूद के फाउंडेशन में एक्ट्रेस सारा अली खान भी योगदान दे चुकी हैं, जिसके लिए अभिनेता ने उनका धन्यवाद कहा था। सारा ने हाल ही में वायरस की दूसरी लहर के बीच कोविड -19 राहत के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन में योगदान दिया था। सोनू ने ट्विटर पर लिखा था, "एटदरेट सूदफाउंडेशन में आपके योगदान के लिए मेरी प्यारी सारा अली खान को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप पर बहुत गर्व है और अच्छा काम करते रहिए। आपने इन कठिन समय के दौरान राष्ट्र के युवाओं को आगे आने और मदद करने के लिए प्रेरित किया है। आप एक हीरो हो एटदरेट साराअलीखान।"

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement