Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Watch: सोनू सूद ने 200 इडली वेंडर्स को भेजा तमिलनाडु, महिलाओं ने उतारी एक्टर की आरती

Watch: सोनू सूद ने 200 इडली वेंडर्स को भेजा तमिलनाडु, महिलाओं ने उतारी एक्टर की आरती

सोनू सूद ने नारियल फोड़कर बसों को रवाना किया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथ धोते रहने की सलाह भी दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 07, 2020 13:51 IST
महिलाओं ने उतारी सोनू सूद की आरती- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM महिलाओं ने उतारी सोनू सूद की आरती

इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की खूब मदद कर रहे हैं। वो बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए फंसे हुए लोगों को उनके घर भिजवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी टीम का नंबर शेयर कर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके। इतना ही नहीं, वो खुद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जाकर हालातों का जायजा भी लेते हैं। ऐसे में चाहे आम हो या खास, हर कोई एक्टर की जमकर सराहना कर रहा है। हाल ही में सोनू ने नीति गोयल के साथ मिलकर करीब 200 इडली विक्रेताओं को उनके घर तमिलनाडु भेजने के लिए बसों का इंतजाम कराया। ऐसे में लोग खुद होकर उनकी आरती उतारने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सोनू सूद फूड वेंडर्स को हाथ साफ रखने की सलाह भी दे रहे हैं। उन्हें देखकर महिलाएं उनकी आरती उतारने लगी, सोनू ने भी उनका ये सम्मान स्वीकार किया। उन्होंने नारियल फोड़कर बसों को रवाना भी किया। इस वीडियो में किसी फूड वेंडर की आवाज सुनाई दे रही है कि सोनू ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया था। फ्लाइट का टिकट खुद देने के लिए कहा, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बसों का इंतजाम भी कराया। 

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा, जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी सराहना की और आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस संकट के खत्म होने के बाद सोनू को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया, जिसको सोनू ने स्वीकार करते हुए ट्विटर पर सीएम को जवाब भी दिया।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बसों का इंतजाम कर उन्हें उनके घर भेज रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने जरुरतमंदों को ट्रेन से भी भेजा था। अब सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया।

बता दें कि इससे पहले सूद ने केरल में फंसी 167 लड़कियों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था। वो प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेल्प मिले, इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम का नंबर भी शेयर किया था। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement