नई दिल्ली: सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत का हिस्सा बने। रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बीजेपी से राज्य सभा का टिकट मिल रहा है, सोनू निगम ने कहा, 'ना मेरा किसी पॉलिटिशियन्स से संबंध है, ना मैं किसी को बुलाता हूं, ना कोई मेरे घर पे आता है, ना मेरा कोई फोन कॉल होता है, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं, मेरा किसी पॉलिटिशियन के घर में आना-जाना नहीं होता। एक कुमार विश्वास साहब हैं जो कवि हैं, वो चाहते हैं कि मैं उनकी कुछ रचनाओं को गाऊं। ना मैं किसी पार्टी के साथ हूं, ना किसी संस्था के साथ हूं। मैं चैरिटी का काम करता हूं, पर उसका बखान नहीं करता। मैं उस दुनिया में हूं।’
यह पूछे जाने पर कि क्या कभी उन्हें भारत छोड़कर विदेश में कहीं बसने का ख्याल आया, सोनू निगम ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगा कि मैं बाहर चला जाऊं. पर मैंने ये जाना कि बाहर जाने से अच्छा अन्दर जाए इन्सान, मैं अन्दर चला जाता हूं, क्योंकि कोई भी देश नहीं है जहां 100 पर्सेंट सब चीजें अच्छी हों, कहीं न कहीं कुछ कमी होती है। मैं अमेरिका में कुछ साल रहा था, मैंने पाया अमेरिका में कुछ चीजें अच्छी हैं, पर मैंने पाया कि कुछ चीजें इंडिया में ऐसी हैं, जो आपको अमेरिका में मिल ही नहीं सकती। ये आत्मीयता, ये रात को 11 बजे फोन करके पहुंचना कि मैं घर पर आ रहा हूं यार। ये हम इंडिया में कर सकते हैं। वहां पर आपके फादर से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है कि 'Hey dad, can I come to your house'। मेरा मनना है कि मैं कहीं बाहर नहीं जाना चाहता। विचार कभी आया होगा कि यार यहां हर बात उल्टी ले लेते हैं लोग, लेकिन मैं सोचता हूं कि नहीं, यह देश मेरा देश है, मैंने यहां किसी कारण से जन्म लिया है। और मुझे इसीमें रहके, इसको अपना समझ के, जब मुझे लगता है मैं अकेला पड़ गया हूं, तो मैं अन्दर चला जाता हूं अपने।’