Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू निगम ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, कहा 'काम करने के तरीके से हूं प्रभावित'

सोनू निगम ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, कहा 'काम करने के तरीके से हूं प्रभावित'

‘कानपुर से लौटते वक्त मेरे दिमाग में योगी आदित्यनाथ का ख्याल आया, अच्छा लग रहा है कि कोई अपने राज्य में दिलचस्पी ले रहा है।’ - सोनू निगम

India TV Entertainment Desk
Updated : April 02, 2017 14:49 IST
sonu
sonu

कानपुर: जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं वे चर्चा में ही हैं। कुछ उनके विरोध में बोल रहे हैं तो कुछ उनके समर्थन में टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में भी कोई है जो योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके से प्रभावित है और वो कोई और नहीं मशहूर गायक सोनू निगम हैं। 

सोनू निगम ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें यूपी के नए मुख्यमंत्री की कार्यशैली प्रभावित कर रही है। सोनू ने लिखा लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक प्रशंसक मिल गया है। हिंदी फिल्मों के जाने-माने पार्श्वगायक सोनू निगम को योगी की कार्यशैली रास आ रही है। उन्होंने कहा कि UP के नए मुख्यमंत्री के काम करने का तरीका उन्हें अच्छा लग रहा है। सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री के काम करने के तरीके से वह काफी प्रभावित हुए हैं।

सोनू निगम आईआईटी-कानपुर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटकर सोनू निगम ने एक ट्वीट किया और लिखा, ‘कानपुर से लौटते वक्त मेरे दिमाग में योगी आदित्यनाथ का ख्याल आया, अच्छा लग रहा है कि कोई अपने राज्य में दिलचस्पी ले रहा है।’

सोनू के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ पर आपको समर्थन देखकर अच्छा लग रहा है, सितारों को अच्छे निर्णयों की तारीफ करनी चाहिए, खराबियों पर सवाल उठाना चाहिए।’

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'बिल्कुल! बिना उनकी क्षमताओं को मौका दिये नीयत पर सवाल उठाना गलत है और पक्षपातपूर्ण है।'

कानपुर आआईआईटी के छात्रों ने सोनू निगम को प्रदर्शन के लिए बुलाया था। कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम बीमार हो गए थे। उन्हें बुखार के साथ गले में संक्रमण हो गया था। लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail