Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन पर एक्ट्रेस ने लगाए अश्लीलता के आरोप

'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन पर एक्ट्रेस ने लगाए अश्लीलता के आरोप

बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट का शिकार एक और डायरेक्टर हो गया है। एक एक्ट्रेस ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 12, 2018 10:48 IST
Luv Ranjan
Luv Ranjan

नई दिल्ली: बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट का शिकार एक और डायरेक्टर हो गया है। एक एक्ट्रेस ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि ऑडिशन के दौरान लव रंजन ने उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था।

एक्ट्रेस ने मिड डे से कहा- ''2010 में मैं 24 साल की थी और दो बड़ी फिल्मों में दो बड़े एक्टर्स के साथ मैंने छोटे रोल किए थे। मैं ऑडिशन देती थी। मुझे कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिदाना ने बुलाया और कहा कि प्यार का पंचनामा के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और इसके लिए बहुत कम लड़कियों को बुलाया गया है। मैंने उनपर विश्वास किया और वहां चली गई। ड्रेस कोड शॉर्ट स्कर्ट और टाइट टॉप था, जो सामान्य था। मुझे इससे दिक्कत नहीं थी। वहां 7-8 लड़कियां थीं। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने हमें डायलॉग्स नहीं दिए थे। वह सिर्फ लुक टेस्ट था।''

उन्होंने बताया कि कैसे बिकिनी टेस्ट में वह असहज हो गई थीं। उन्होंने कहा- ''मैं कुमार मंगत के ऑफिस में थी और उनके बेटे अभिषेक पाठक प्रोड्यूसर थे। मुझे नहीं पता कि वह उस दिन वहां थे या नहीं। डायरेक्टर लव रंजन और सिनेमेटोग्राफर एक कमरे में बैठे थे और लड़िकयों को एक-एक कर के बुला रहे थे। मेरे पहले जो लड़की गई थी, वह जब बाहर आई तो बहुत असहज महसूस कर रही थी। वह वहां से जल्दी चली गई। जब मैं अंदर गई तो वहां कैमरा लगा हुआ था और मुझे इंट्रोडक्शन देने के लिए कहा, जो सामान्य था।''

''इसके बाद लव रंजन ने मुझसे कहा कि फिल्म में किसिंग सीन और बिकिनी सीन है तो क्या मैं इसमें सहज हूं। इसपर मैंने कहा- हां। उन्होंने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि आप बिकिनी में कैसी दिखती हैं।''

''इसके बाद मैंने इस फिल्म के लिए एक और ऑडिशन दिया। वहां एक महिला स्टाइलिस्ट थी, जिसने मुझे कई लोगों के सामने लुक टेस्ट करने के लिए बिकिनी दिया। इसके बाद लव रंजन ने मुझसे कहा कि मुझे स्ट्रिप करना होगा ताकि वह देख सके कि मुझे कहीं से वजन घटाने की जरूरत है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा और सिनेमेटोग्राफर भी कमरे से बाहर चले जाएंगे। इसके बाद मेरा दिल जोर से धड़कने लगा और मैं वहां से चली गई। मैं घर गई और इस घटना को भूलने की कोशिश करने लगी।''

एक्ट्रेस ने कहा कि लव रंजन ने उनसे कई अश्लील सवाल भी पूछे।

Also Read:

आलोक नाथ पर बोलीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी- इंडस्ट्री में उनका बर्ताव 'खुला राज़' है

सुभाष घई पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, डायरेक्टर ने कहा- यह फैशन बन चुका है

साजिद खान पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप, महिला पत्रकार ने भी किया शॉकिंग खुलासा

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail