सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) की फिल्म सोनचिड़िया(sonchiriya) 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सभी किरदार चंबल के डाकू के अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर के अलावा आषुतोष राणा(Ashutosh Rana), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और मनोज वायपेयी(Manoj bajpai) अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। अतीत की सच्ची घटनाओं से प्रेरित सुशांत सिंह राजपूत बागी लखना की भूमिका में नजर आएंगे, जो डाकू मान सिंह के गिरोह के सबसे करीबी और भरोसेमंद सदस्यों में से एक है। फिल्म में मनोज वाजपेयी डाकू गिरोह के सरगना मान सिंह के चरित्र को जीवंत करते हुए नजर आएंगे। रणवीर शौरी उर्फ वकील मान सिंह का करीबी सहयोगी है। वीरता दिखाते हुएए भूमि पेडनेकर उग्र इंदुमती तोमर के किरदार में नजर आएंगी, जो न केवल अपने घर का कुशल संचालन करती है, बल्कि बंदूक से गोलीबारी करने में भी माहिर है। सोनचिड़िया का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है। फिल्म की शूटिंग से पहले फिल्म की कास्ट डाकूओं के किरदार में खुद को बेहतर बनाने के लिए चंबल के डाकूओं से भी मिली थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में चंबल की कहानी को अच्छे तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं। तो आइए आपको फिल्म के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
फिल्म की रिलीजिंग डेट
1 मार्च
फिल्म की स्टार कास्ट
सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी, मनोज वायपेयी
फिल्म के डायरेक्टर
अभिषेक चौबे
फिल्म के प्रोड्यूसर
रॉनी स्क्रूवाला
प्रोडक्शन कंपनी
आरएसवीपी मूवीज
म्यूजिक डायरेक्टर
विशाल भारद्वाज
फिल्म की ड्यूरेशन
2 घंटे 23 मिनट
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का गाना
फिल्म का पोस्टर