Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सोनचिड़िया' का नया वीडियो रिलीज़, अपने किरदारों से मिलवाते दिख रहे हैं निर्देशक

'सोनचिड़िया' का नया वीडियो रिलीज़, अपने किरदारों से मिलवाते दिख रहे हैं निर्देशक

"सोनचिड़िया" 1 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2019 16:13 IST
'सोनचिड़िया'
'सोनचिड़िया'

मुंबई: एक्शन ड्रामा फिल्म सोनचिड़िया का नया वीडियो सामने आया है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे 'डायरेक्टर्स कमेंटरी" नामक एक वीडियो के साथ विभिन्न किरदारों को परिभाषित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक चौबे इस वीडियो में प्रत्येक किरदार के बारे में विस्तार रूप विवरण करते हुए नज़र आ रहे है और साथ ही चंबल में डकैतों के युग को दर्शाते हुए प्रत्येक प्रमुख किरदार के गुणों की व्याख्या दे रहे है।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाया गया लखना कुछ हद तक एक पारंपरिक नायक है, जबकि मनोज बाजपेयी गैंग के नेता मान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, रणवीर शौरी फ़िल्म में मान सिंह के करीबी सहयोगी हैं, वही भूमि पेडनेकर उर्फ़ इंदुमती तोमर धमाल लड़ाई छेड़ देती है और वकिल सिंह यानी आशुतोष राणा एक निर्दयी पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे। इन दिनों सोनचिड़िया के निर्माता फ़िल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है और दर्शकों को सोनचिड़िया की दुनिया से रूबरू करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

सोनचिड़िया में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आएगा। इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे। वही, फ़िल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने मिली।

मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोनचिड़िया में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी। मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, सोनचिड़िया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब 'सोनचिड़िया' पेश करने के लिए तैयार हैं। आरएसवीपी की "सोनचिड़िया" 1 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Kesari trailer: आज रिलीज़ होगा अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर, दिखेगी 21 सिखों की वीरता की कहानी

अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement