Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनम और हर्षवर्धन में कड़ी टक्कर, एक ही दिन Box Office पर दस्तक देगी भाई-बहन की फिल्म

सोनम और हर्षवर्धन में कड़ी टक्कर, एक ही दिन Box Office पर दस्तक देगी भाई-बहन की फिल्म

अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की एक दूसरे से टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन यह उस समय और दिलचस्प हो जाती है, जब कोई बड़ी फिल्म या एक ही परिवार के दो लोगों की फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हो। दरअसल हाल ही में अभिनेता हर्षवर्धन कपूर की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की रिलीज डेट सामने आई है, जिसने शायद उनकी बहन सोनम कपूर के लिए परेशान खड़ी कर दी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 17, 2018 7:24 IST
Sonam Harsh
Sonam Harsh

मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की एक दूसरे से टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन यह उस समय और दिलचस्प हो जाती है, जब कोई बड़ी फिल्म या एक ही परिवार के दो लोगों की फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हो। दरअसल हाल ही में अभिनेता हर्षवर्धन कपूर की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की रिलीज डेट सामने आई है, जिसने शायद उनकी बहन सोनम कपूर के लिए परेशान खड़ी कर दी है। दरअसल हर्षवर्धन पिछले काफी वक्त से अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन हाल ही में इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है।

लेकिन इन सबके बीच दिलचस्प चीज यह है कि इसी दिन सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी रिलीज हो रही हैं। फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैँ। लेकिन अब एक बयान में कहा गया कि निर्माताओं का मानना है कि वितरण के लिहाज से 1 जून बेहतर तारीख है। इस तारीख में अधिक दर्शकों के सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।

फिल्म को बेहतर और अधिक शो हासिल होंगे और 1 जून को दर्शकों की अच्छी संख्या सिनेमाघरों में पहुंचने की संभावना है। फिल्म में अच्छे एक्शन दृश्यों का दावा किया गया है, जो मुंबई के आसपास अभी तक नहीं देखी गई जगहों पर शूट किए गए हैं। 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का निर्माण ईरोज इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेंमेंट, विकास बहल, मधु मनतीना और अनुराग कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement