Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Zoya Factor Motion Poster: हाथ में बैट और हेलमेट पकड़े देवी अवतार में नज़र आईं सोनम कपूर!

The Zoya Factor Motion Poster: हाथ में बैट और हेलमेट पकड़े देवी अवतार में नज़र आईं सोनम कपूर!

The Zoya Factor Motion Poster: इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ दलकीर सलमान भी नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 22, 2019 14:47 IST
Sonam Kapoor in The Zoya Factor motion poster
Sonam Kapoor in The Zoya Factor motion poster

The Zoya Factor Motion Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की अपकमिंग मूवी 'द ज़ोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें सोनम एक देवी की तरह साड़ी और ज्वैलरी से सजी हुई हैं, लेकिन हाथ में बैट और हेलमेट आपका ध्यान जरूर खींचेगा। 

सोनम ने 'The Zoya Factor' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नींबू मिर्ची की किसे जरूरत है, जब आपके पास ज़ोया सोलंकी है.. पूरा खेल बदलने के लिए यहां इंडिया का लकी चार्म है।'

बता दें कि 'द ज़ोया फैक्टर' की कहानी इसी नाम से लिखे गए अनुजा चौहान के नॉवेल पर आधारित है। इसमें एक लड़की है, जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी मानी जाती है। 

इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। सोनम के अपोजिट दलकीर सलमान भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

सोनम इससे पहले 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म में नज़र आई थीं, जिसमें अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया था। सोनम 'संजू', 'वीरे दी वेडिंग', 'पैडमैन', 'प्रेम रतन धन पायो', 'नीरजा' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

Also Read:

एक बार फिर सलमान-आमिर खान की बनेंगी दमदार जोड़ी, इस फिल्म के सीक्वल में करेंगे काम

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी की फोटोज हुईं वायरल, आपने देखी क्या?

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement