Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पैडमैन' को पूरे हुए 2 साल, सोनम कपूर ने शेयर किया पोस्ट

'पैडमैन' को पूरे हुए 2 साल, सोनम कपूर ने शेयर किया पोस्ट

अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं। फिल्म के दो साल पूरे होने पर सोनम कपूर ने एक वीडियो शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 09, 2020 19:05 IST
padman
पैडमैन को पूरे हुए दो साल

अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं। फिल्म के दो साल पूरे होने पर सोनम कपूर ने एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में फिल्म के कुछ खास पल जोड़े गए हैं। सोनम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाना बहुत चैलेंजिंग था।

फिल्म के डायरेक्टर आर.बाल्की ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर कहा- इस तरह की एक महत्वपूर्ण परियोजना के साथ जुड़कर फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की काफी गौरवान्वित हैं। बाल्की की यह फिल्म तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले एक छोटे से उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है, जिन्होंने कम मूल्य की सैनेटरी नपकिन्स का आविष्कार कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता पैदा की।

बाल्की ने आईएएनएस को बताया, "'पैडमैन' संभावित रूप से सबसे खास फिल्मों में से एक है। यह दुनिया की पहली मुख्यधारा फीचर फिल्म है, जो माहवारी की स्वच्छता से संबंधित मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म ने सबसे अच्छा काम यह किया कि इसने लोगों के लिए 'पैड' शब्द के इस्तेमाल को कहीं अधिक सहज कर दिया। यह साबित हो चुका है कि भारत में मासिक धर्म की स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने में इस फिल्म का भी योगदान रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि सरकार ने भी इस फिल्म की रिलीज के बाद कई सारे पहल किए हैं। सैनेटरी नैपकिन बनाने वालों को भूमि और मशीनें दी गई हैं। देश में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए मैं मिस्टर मुरुगनाथम का शुक्रिया अदा करता हूं।"

9 फरवरी, 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर आहूजा और राधिका आप्टे ने प्रमुख किरदारों में नजर आए थे।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement