नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों फिल्मकार आर. बाल्की के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर इस सुर्खियों में हैं। बाल्की की हर फिल्मों में महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा होते हैं, चाहे वह मुख्य भूमिका निभाएं या अतिथि भूमिका करें। अब सोनम कपूर ने भी ऐसी आशा की हैं कि वह भी उनकी हर फिल्म का चेहरा जरूर बनेंगी। सोनम 'पैडमैन' में काम कर बेहद खुश हैं। यह अरुणाचलम मुरुगनंथा नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने महिलाओं की भलाई के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन पेश किया था।
सोनम ने बताया, " पैडमैन को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं..आर. बाल्की एक ऐसे फिल्मकार हैं जिनके साथ मुझे लगता है कि मेरा मजबूत जुड़ाव है। मैं आशा करती हूं कि वह मुझे अब अपनी सारी फिल्मों में लेंगे। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।" सोनम का कहना है कि बाल्की एक बेहतरीन फिल्मकार और सकारात्मक सोच वाले शख्स हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, "वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा कुछ कहना चाहते हैं और मेरा मानना है कि जिसके ऐसे इरादे हो वह फिल्म निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्श्न करेगी।" इस महीने की शुरुआत में राम माधवानी निर्देशित फिल्म 'नीरजा' के लिए स्पेशल मेंशन वर्ग के तहत सोनम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
अभिनेत्री का कहना है कि बाल्की, माधवानी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और आनंद एल. राय के साथ काम करना सम्मान की बात है। सोनम के अनुसार, "वे विशुद्ध फिल्मकार हैं। वे सच्ची फिल्में बनाना चाहते हैं।" प्रियंका चोपड़ा को पसंद है गंभीरता से सामाजिक जिम्मेदारियां निभाना